डेटा और Battery जल्दी खत्म करने वाली Application | Android उपयोगकर्ता – इसे जानलो

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में, मैं Android उपयोगकर्ताओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात के बारे में बात करूंगा कि उनके फोन एक नई प्रकार की समस्याओं से प्रभावित हो सकते हैं जो अविश्वसनीय अनुप्रयोगों के साथ आते हैं और उनके फोन के संसाधनों और नेटवर्क को लेते हैं। 

अगर आपको लगता है कि आपका जियो या एयरटेल डेटा तेजी से खत्म हो रहा है या खत्म हो रहा है तो यह भी एक कारण हो सकता है अगर आप देख रहे हैं कि आपके फोन की बैटरी बहुत तेजी से खत्म हो रही है तो आपको यह वीडियो देखना चाहिए।

डेटा और Battery जल्दी खत्म करने वाली Application | Android उपयोगकर्ता – इसे जानलो

एक कंपनी ने 16 ऐसी application आईडेंटिफाई की है जो प्ले स्टोर पर है जो मोबाइल फोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर रही थी| लोगों के डाटा को जल्दी उड़ा रही थी अगर आपको लगता है कि आपके फोन में डाटा उतना  इस्तेमाल नहीं करते लेकिन वह पहले ही खत्म हो जाता है आपको लगता है कि आपके डेटा को कोई और इस्तेमाल कर लेता है| 

या  जिओ कंपनी फ्रॉड है या एयरटेल कंपनी फ्रॉड है तो शायद ऐसा नहीं है क्या आपके फोन की भी बैटरी पहले से अब कम चलने लगी है देखिये लिथियम वाली बैटरी वक्त के साथ डाउन हो जाती है अभी आपने नोटिस किया कुछ दिनों में ऐसा हो रहा है तो शायद उसके पीछे कोई ऐसी application हो सकती है जो आपके फोन के बैकग्राउंड में वेब पेज ओपन कर रही है 

Ads ओपन कर रही है और आपको पता भी नहीं चल रहा कि वह ऐसा कर रही है अभी यह केस सामने आया है कि 16 ऐसी application है जिसके अंदर एक ऐसा कोड पाया गया है कि बैकग्राउंड में यह ऐसी वेबसाइट ओपन करती है जिसमें ऐड होते हैं| 

इसे भी पढ़े- Gautam Adani’s big decision – will invest 100 billion dollars

ये आपको अपने फोन में ओपन होते हुए नहीं दिखती ये application आपके फोन में बैकग्राउंड में ओपन होती है जो कुछ ऐड वाली वेबसाइट ओपन करती है| जिससे जितने भी डिजिटल मार्केटर होते हैं जिनको पैसा मिलता है कि जब उनकी वेबसाइट पर कोई आकर ऐड देखता है| 

आप वेबसाइट पर जाकर कॉन्टेंट डालेंगे तब लोग आपकी वेबसाइट देखने आएंगे लेकिन ये लोग शॉर्टकट अपनाते हैं ये उन वेबसाइट पर सिर्फ ads लगा देते है और उसको ये ऐसी मिलिटियस application में ऐड करते थे और लोगों को डाउनलोड करवा देते है|

ये ऐसी application होती है जैसे आपके फोन को टॉर्च बना देती है, सेंटीमीटर को मीटर में कन्वर्ट कर देती है, कुछ नोट्स बनाने कि ऐसी बेसिक application होती है यदि आपकी फ़ोन में भी ऐसी application है और आपको उस पर शक है तो उसे एक बार हटाकर देखो आपकी फोन की बैटरी शायद बैटर चलने लगे और आपका डेटा भी कम खत्म हो|

तो चलिए में आपको उन application का नाम बताता हू-

डेटा और Battery जल्दी खत्म करने वाली Application

  • BusanBus
  • Joycode
  • Currency Converter
  • High-Speed Camera
  • Smart Task Manager
  • Flashlight+
  • K-Dictionary
  • Quick Note
  • EzDica
  • Instagram Profile Downloader
  • Ez Notes

इन सभी application में एक कोड पाया गया जिसका नाम था लाइव पोस्टिंग और clix.cas यही बैकग्राउंड में चल रहा था| सोचने वाली बात यह कि एंड्राइड और गूगल इतना सिक्योर है और प्ले स्टोर पर कोई ऐसी application चल रही है जो ये सब कर रही है तो अब भाई कोई भरोसा थोड़ी है| 

हो सकता अभी भी ऐसी विदाउट ट्रस्ट वाली जो application है वह आपके फोन में चल रही हो| इसलिए कहता हूं कि बिना ट्रस्टेड वाली application से दूर रहना चाहिए इन्हें जितना जल्दी हो सके हटा दो|

इसे भी पढ़े- Unlimited 5G – Airtel 5G Plus & Jio True 5G

आपके फोन में और भी कही ऐसी application होगी जो महीनों से आपके फोन में पड़ी होगी जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते होंगे उन्हें अभी निकालकर फेंको क्योंकि क्या पता उसमें कौन सा कोड हो हम नहीं जानते ना| यह तो 16 application पकड़ी गई है ऐसी 16000 और हो सकती है|

आपको बता दू की इन application के कोई कम इंस्टॉल नहीं है मिलियंस में इंस्टॉल है इन सारी application के तो ये जानकारी पसंद आई हो तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया डेटा और Battery जल्दी खत्म करने वाली Application? के बारे में अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपको कोई भी कंफ्यूजन है तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button